सोमवारी पर गंगा स्नान करने गया युवक लापता, आपदा गोताखोर टीम खोजने में जुटी…
Katihar News: कटिहार में सोमवारी पर गंगा स्नान करने गए युवक नहाने के क्रम में लापता हो गया है. कटिहार के कुरसेला थाना क्षेत्र के जरलाही गुमटी टोला का यह मामला बताया जा रहा है. समेली प्रखंड के विषनीचक गांव का रहनेवाला है युवक.
By Abhinandan Pandey | August 5, 2024 11:58 AM
Katihar News: कटिहार में सोमवारी पर गंगा स्नान करने गए युवक नहाने के क्रम में लापता हो गया है. कटिहार के कुरसेला थाना क्षेत्र के जरलाही गुमटी टोला का यह मामला बताया जा रहा है. बता दें कि सावन की सोमवारी को लेकर समेली प्रखंड के विषनीचक गांव के रहने वाले अनिल मंडल के 20 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार गंगा स्नान के लिए गया था, जहां नहाने के क्रम में अचानक से लापता हो गया.
स्थानीय लोगों ने की एसडीआरएफ की मांग
बताया जा रहा है कि गंगा स्नान के दौरान सूरज पानी में डूब गया. उसके बाद उसके साथ आए दोस्तों ने बचाने की कोशिश की लेकिन कुछ पता नहीं चला और बचा नहीं पाए. घटना की सूचना स्थानीय थाना को दी गई जिसके बाद आपदा गोताखोर की टीम मौके पर बुलाई गई. आपदा की टीम युवक को खोजने में जुटी हुई है. स्थानीय लोग एसडीआरएफ की मांग कर रहे हैं.
वहीं आक्रोशित स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रखंड स्तर के पदाधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को इन सभी चीजों पर ध्यान देने की जरूरत है. जब सभी जानते हैं कि हर वर्ष गंगा स्नान करने बड़ी संख्या में लोग आते हैं. तो सुरक्षा का इंतजाम करना था.
एक रियलिटी शो और दो विनर, अर्थव-अविर्भव Superstar Singer 3 के चैंपियन घोषित
यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .