Bihar News: कटिहार में एक साथ निकली चार दोस्तों की शव यात्रा, एक-दूसरे को डूबने से बचाने में हो गयी थी मौत

Bihar News: कटिहार में सोमवार को एक साथ चार दोस्तों की शव यात्रा निकली तो पूरा गांव रो पड़ा. रविवार को एक दूसरे को डूबने से बचाने में चारो की जान चली गयी थी.

By ThakurShaktilochan Sandilya | October 7, 2024 1:02 PM
an image

Bihar News: कटिहार के कुरसेला थाना क्षेत्र अंतर्गत समेली हॉल्ट सरैया ढाला के पास रविवार को एक बड़ा हादसा हुआ. जहां एक गड्ढा में भरे पानी में स्नान कर रहे चार किशोर गहरे पानी में डूब गए और चारों की मौत हो गयी. तीन किशोरों ने पानी के अंदर ही दम तोड़ दिया जबकि एक किशोर ने अस्पताल पहुंचकर दम तोड़ा. मृतकों की उम्र 14-15 साल है. इस हादसे में जान गंवाने वाले चारो किशोर एक ही गांव के रहने वाले थे. चारो दोस्त थे और एक दूसरे को बचाने में डूब गए. पूरे गांव में मातम पसरा है. सोमवार को गांव में एक साथ चारो का शव अंतिम संस्कार के लिए निकला तो पूरा गांव रो पड़ा.

चारो किशोरों का शव एकसाथ निकला, रोया पूरा गांव

समेली के चकला मौला नगर से सोमवार को चार किशोरों का शव एक साथ अंतिम संस्कार के लिए गांव से निकला तो पूरा गांव रो पड़ा. रविवार को हुए हादसे ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है. सोमवार को बड़ी संख्या में जुटे लोगों ने चारों छात्रों को नाम आंखों से अंतिम विदाई दी. चारों किशोरों का अंतिम संस्कार गंगा घाट पर किया गया. अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी थी. लोग इस घटना की चर्चा करके अफसोस जता रहे थे.

ALSO READ: Bihar News: बिहार में डूबने से 10 बच्चों की मौत, नदी-गड्ढों में नहाने के दौरान हुए हादसों से मचा कोहराम

एक ही स्कूल में पढ़ते थे, दोस्ती थी गहरी, डूबने से हुई मौत

बता दें कि चकला मौला नगर गांव के चारो किशोर एक ही स्कूल में पढ़ते थे. जिसके कारण उनके बीच गहरी दोस्ती थी. चारो दोस्त रविवार को समेली हॉल्ट के नजदीक गड्ढे में जमा पानी में स्नान करने गए थे. जहां वो गहरे पानी में जाकर डूब गए. एक-दूसरे को बचाने के दौरान चारो की मौत डूबने से हो गई थी. चार किशोर की हुई मौत के बाद सोमवार की सुबह पोस्टमार्टम के बाद उनके शव को घर भेजा गया. जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया तो पूरा गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. गांव के हर व्यक्ति अपने आप को आंसू बहाने से नहीं रोक पाए.

सीएम ने मुआवजा देने का निर्देश दिया

मृतक हिमांशु कुमार, दीपक कुमार, सौरभ कुमार और अभिजीत कुमार का पूरा परिवार गहरे सदमे में है. घटना को लेकर बरारी विधानसभा क्षेत्र के विधायक विजय सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जानकारी दी है. विधायक ने जानकारी दी मृतक के परिजनों को बिहार सरकार द्वारा मुआवजा प्रदान किया जायेगा. इधर घटना के बाद जनप्रतिनिधियों का आना शुरू हो गया है. पीड़ित परिजनों से मिलकर संतान देने में जुटे हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version