Home बिहार कटिहार katihar News: कर्ज की राशि चुकाने में असमर्थ महिला ने कोसी पुल से लगायी छलांग, जानें पूरा मामला

katihar News: कर्ज की राशि चुकाने में असमर्थ महिला ने कोसी पुल से लगायी छलांग, जानें पूरा मामला

0
katihar News: कर्ज की राशि चुकाने में असमर्थ महिला ने कोसी पुल से लगायी छलांग, जानें पूरा मामला
सुसाइड की सांकेतिक तस्वीर

katihar News: बिहार के कटिहार जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. कर्ज चुकाने में असमर्थ महादलित महिला ने मंगलवार को कोसी सड़क पुल से नदी में छलांग लगा कर आत्महत्या करने का प्रयास किया. नदी में छलांग लगायी महिला को मछुवारों ने डूबने से बचा कर जीवन रक्षा किया. घटना शाम 4.35 बजे के करीब की बतायी जा रही है. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए नदी के तट से महिला को बरामद कर कुरसेला थाना लाया. महिला पुनम देवी (45) पति स्व बाबू लाल ऋषि भागलपुर जिला के नवगछिया थाना क्षेत्र के मुमताज नगर का निवासी है.

महिला ने नदी में छलांग लगा कर की आत्महत्या का प्रयास

महिला ने नदी में छलांग लगा कर आत्महत्या करने के वजह के पीछे बंधन बैंक का ग्रुप लोन सहित अन्य कर्ज को चुकता नहीं करना बताया. कर्ज की राशि चुकता करने के बढ़ते दबाव में उसने यह निर्णय लिया. उसने बताया कि दो वर्ष पूर्व ग्रुप लोन से एक लाख राशि का कर्ज लिया था. कर्ज का आधा राशि 50 हजार चुकता किया था. शेष राशि चुकता करने में वह असमर्थ हो रही थी. बैंक के कर्ज का ब्याज की राशि बढ़ कर 88 हजार से एक लाख के करीब हो गया था. कर्जदारों की राशि चुकता करने का उस पर दबाव बढ़ गया था.

Also Read: Bihar Crime News: जमुई में युवक का शव बरामद, मृतक के भाई ने चार लोगों पर लगाया हत्या का आरोप

पुलिस ने महिला को किया बरामद

महिला के पति की एक वर्ष पूर्व मौत हो चुकी है. पति के देहांत बाद सात बच्चों के भरण पोषण की जिम्मेदारी उनके कंधों पर आ गयी. उसने किसी तरह दो बेटी का विवाह किया है. परिवार के भरण पोषण के जिम्मेदारी के बीच कर्ज चुकाना उनके लिये कठिन हो गया था. ऐसे में उसने कोसी पुल से छलांग लगा कर जीवन समाप्त करने का निर्णय लिया था. पर ईश्वर ने उनके जीवन को लौटा दिया. थाना पुलिस ने महिला को बरामद कर उनके निकट परिजनों को सुपुर्द कर दिया.

https://youtu.be/peDL6Qn1jvY
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version