बलरामपु प्रखंड में शुक्रवार को एसजीएसवाई भवन में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना संपन्न हो गयी. बुधवार को प्रखंड के दो पंचायतों के एक शाहपुर पंचायत में पंचायत समिति सदस्य, लुत्तीपुर पंचायत में एक वार्ड सदस्य तथा एक पंच सदस्य लिए उपचुनाव हुआ था. मतगणना के बाद घोषित परिणामों में शाहपुर पंचायत से पंचायत समिति सदस्य पद पर लखिया कुमारी चौधरी विजयी हुई. लुत्तीपुर पंचायत के वार्ड संख्या तीन से वार्ड सदस्य पद पर अंजुमन आरा विजय हुई. लुत्तीपुर पंचायत के वार्ड संख्या पांच के पंच सदस्य पद पर महेनूर खातून निर्वाचित हुई. मतगणना केंद्र पर बलरामपुर तथा तेलता थाना के पुलिस पदाधिकारी सख्ती से तैनात रहे. प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशांत कुमार सिंह निर्वाची पदाधिकारी के रूप में मतगणना की निगरानी कर रहे थे. उनके नेतृत्व में मतगणना शांतिपूर्ण सफल रहा. मतगणना के पश्चात विजय उम्मीदवारों को निर्वाची पदाधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें