शाहपुर पंचायत से पंसस पद पर लखिया कुमारी हुई विजयी

शाहपुर पंचायत से पंसस पद पर लखिया कुमारी हुई विजयी

By RAJKISHOR K | July 11, 2025 7:51 PM
an image

बलरामपु प्रखंड में शुक्रवार को एसजीएसवाई भवन में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना संपन्न हो गयी. बुधवार को प्रखंड के दो पंचायतों के एक शाहपुर पंचायत में पंचायत समिति सदस्य, लुत्तीपुर पंचायत में एक वार्ड सदस्य तथा एक पंच सदस्य लिए उपचुनाव हुआ था. मतगणना के बाद घोषित परिणामों में शाहपुर पंचायत से पंचायत समिति सदस्य पद पर लखिया कुमारी चौधरी विजयी हुई. लुत्तीपुर पंचायत के वार्ड संख्या तीन से वार्ड सदस्य पद पर अंजुमन आरा विजय हुई. लुत्तीपुर पंचायत के वार्ड संख्या पांच के पंच सदस्य पद पर महेनूर खातून निर्वाचित हुई. मतगणना केंद्र पर बलरामपुर तथा तेलता थाना के पुलिस पदाधिकारी सख्ती से तैनात रहे. प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशांत कुमार सिंह निर्वाची पदाधिकारी के रूप में मतगणना की निगरानी कर रहे थे. उनके नेतृत्व में मतगणना शांतिपूर्ण सफल रहा. मतगणना के पश्चात विजय उम्मीदवारों को निर्वाची पदाधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version