जनता दरबार में भूमि विवाद का हुआ निपटारा

जनता दरबार में भूमि विवाद का हुआ निपटारा

By RAJKISHOR K | July 19, 2025 7:25 PM

बरारी थाना में जनता दरबार का आयोजन अंचल पदाधिकारी मनीष कुमार की अध्यक्षता व एसआई छोटू कुमार के संयोजन में शनिवार को हुआ. सीओ ने बताया कि अंचल अन्तर्गत भूमि विवाद को निपटाने के लिए जनता दरबार में दोनों पक्षों की दलील एवं भूमि दस्तावेज के अवलोकन उपरांत किया. शनिवार को उत्तरी भण्डारतल पंचायत के बैडण्डा गांव के दो पक्षों महेन्द्र यादव एवं सुबोद यादव के वाद का निष्पादन किया. पूर्वीबारी नगर पंचायत के बारीनगर निवासी नीलू कुमारी एवं धीरेन्द भगत के बीच भूमि विवाद का मामला का निपटारा किया. बिशनपुर पंचायत के अरसलीम एवं सलीम के बीच भूमि विवाद का मामला सुनवाई के बाद लंबित रहा. जनता दरबार में अंचल कार्यालय चंदन कुमार सहित वादी व प्रतिवादी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article