Home बिहार कटिहार Bihar Crime News: डिप्टी CM आवास के समीप किराना व्यवसायी की हत्या

Bihar Crime News: डिप्टी CM आवास के समीप किराना व्यवसायी की हत्या

0
Bihar Crime News: डिप्टी CM आवास के समीप किराना व्यवसायी की हत्या

पटना. अपराधियों ने बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद (Deputy CM Tarkishore Prasad) के घर से कुछ ही दूरी पर स्थिति सीजीएम आवास के पास एक किराना व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी. यह घटना कटिहार की है. मृतक की पहचान पमपम झा के रुप में हुई है. किराना कारोबारी को अपराधियों ने सिर में दो गोली मारी. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. हत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चला है.

घटना के संबंध में उनके घर के आस पास में रहने वाले लोगों ने बताया कि पमपम झा अफसर कॉलोनी में अपनी पत्नी खुशबू देवी, 8 साल के बेटा और 10 साल की बेटी के साथ रहते थे. लेकिन, पुलिस ने पत्नी के बयान के आधार पर मामले को जमीनी विवाद से जोड़कर देख रही है. मृतक की पत्नी खुशबू देवी का कहना है कि उनके पति पमपम झा का परिवार के लोगों के साथ ही जमीन को लेकर विवाद चल रहा था, ऐेसे में आशंका यह है कि इसी कारण उनकी हत्या की गई है. सदर डीएसपी अमरकांत झा ने दावा किया है कि शीघ्र ही पूरे मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version