हसनगंज प्रखंड स्थित ढेरुआ पंचायत के ढेरुआ गांव में मुहर्रम नौजवान कमेटी की ओर से शानदार लाठी खेल प्रतियोगिता सह सद्भावना मेला का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित पूर्व राज्य शिक्षा मंत्री डॉ राम प्रकाश महतो, राजद पूर्व प्रदेश महासचिव समरेंद्र कुणाल, मुखिया रुस्तम अली, सरपंच प्रतिनिधि इद्रीश, कांग्रेस वरिष्ट नेता बसीरुद्दीन, राजद प्रखंड अध्यक्ष अर्जुन उरांव, पूर्व राजद प्रखंड अध्यक्ष श्रीलाल उरांव, समाज सेवी अशफाक ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. मुख्य अतिथियों ने कहा कि ढेरुआ ग्रामीण गांव में आयोजित लाठी खेल प्रतियोगिता आपसी भाईचारे को प्रदर्शित करता है. विशिष्ट अतिथि ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मुहर्रम का पर्व बलिदान का पर्व है. कहा कि ऐसे आयोजनों में प्रतिस्पर्धा तो होती है. लेकिन आपसी प्रेम भी बढ़ता है. ऐसे आयोजन से खिलाड़ियों को अपनी कौशल दिखाने का मौका मिलता है. कहा कि मुहर्रम पर्व हमें बलिदान, सब्र और इंसानियत की सीख देता है. ऐसे कार्यक्रमों से आपसी भाईचारा को बल मिलता है. आयोजित इस लाठी खेल प्रतियोगिता सह सद्भावना मेला में करीब 05 टीमों ने हिस्सा लिया. इस प्रतियोगिता के दौरान सभी टीमों ने अस्त्र- शस्त्र खेल का हैरत अंगेज प्रदर्शन किया. मौके पर खिलाड़ियों ने एक से बढ़कर एक खेल दिखाकर लोगों का दिल जीत लिया. ढेरुआ नौजवान कमिटी ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करने वाले कटिहार आसपास समेत बंगाल से आए टीम के खिलाड़ियों को साईकिल और प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर पैक्स अध्यक्ष मखदूम अशरफ, वार्ड सदस्य कलाम मियां, पूर्व वार्ड सदस्य अब्दुल वाहिद, यासीन मियां, हजरत अली, कौशर, मौलाना मुजीबुर्रहमान, मुजम्मिल, एजाज, इरफान, शाहबाज, हाशिम, दाऊद, मजबूल मियां, शाहिद मियां सहित अन्य युवकों ने सराहनीय भूमिका निभायी.
संबंधित खबर
और खबरें