सुरजापुरी आम को जीआई टैग के लिए सीएम को लिखा पत्र

सुरजापुरी आम को जीआई टैग के लिए सीएम को लिखा पत्र

By RAJKISHOR K | July 24, 2025 6:25 PM
an image

बलिया बेलौन कटिहार, पूर्णिया, किशनगंज, अररिया सीमांचल क्षेत्र सुरजापुरी क्षेत्र के लिए पहचाना जाता है. प्रसिद्ध सुरजापुरी आम किसी परिचय का मोहताज नहीं है. सुरजापुरी आम को राष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिए किशनगंज के सांसद डॉ जावेद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर सीमांचल क्षेत्र के विशिष्ट व प्रसिद्ध सुरजापुरी आम को जीआई टैग प्रदान करने की मांग की है. कहा, किशनगंज सहित पूरे सीमांचल क्षेत्र में उपजने वाला सुरजापुरी आम अपनी अद्वितीय मिठास, सुगंध, बनावट और गुणवत्ता के कारण एक विशिष्ट पहचान रखता है. यह न केवल एक कृषि उत्पाद है. बल्कि सीमांचल की सांस्कृतिक विरासत और किसानों की आजीविका से गहराई से जुड़ा हुआ है. जीआई टैग प्राप्त होने से सुरजापुरी आम को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी. किसानों को उचित मूल्य मिलेगा. कृषि पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. सुरजापुरी डेवलेपमेंट ऑर्गेनाइजेशन कदवा की ओर से भी आभार प्रकट किया है. संगठन के अध्यक्ष सनोवर आलम, उपाध्यक्ष एम खुशनूद वलायत, मुनतसीर अहमद, मुन्तखब अंजुम ने कहा कि यह प्रयास सुरजापुरी आम को उसकी वास्तविक पहचान दिलाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है. सांसद डॉ जावेद के इस कदम का स्वागत किया. सुरजापुरी क्षेत्र वासियों ने मुख्यमंत्री से आग्रह करते हुए उचित कदम उठाने की मांग की है. यह पूरे सीमांचल क्षेत्र के किसानों और समाज के लिए गर्व का विषय है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version