81 प्रधान शिक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र का किया वितरण
81 प्रधान शिक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र का किया वितरण
– 22 से 26 जुलाई तक योगदान का दिया गया निर्देश बरारी प्रखंड संसाधन केंद्र बरारी के प्रांगण में बीईओ माधवेंद्र माधव की अनुपस्थिति में बीआरसी के लेखापाल संतोष कुमार ने शनिवार को बीपीएससी के द्वारा चयनित 81 प्रधान शिक्षकों के बीच औपबंधिक नियुक्ति पत्र, विद्यालय पदस्थापन पत्र व योगदान पत्र का वितरण किया गया. लेखापाल ने बताया कि नव चयनित सभी प्रधान शिक्षकों को 22 से 26 जुलाई के बीच अपने विद्यालय में योगदान सुनिश्चित करना है. नियुक्ति पत्र प्राप्ति के पश्चात विपिन कुमार चौधरी, सौरव जयसवाल ने बताया कि नई जिम्मेदारी के निर्वहन के लिए अपना शत प्रतिशत देकर बच्चों का बेहतर भविष्य बनाना हमारी प्राथमिकता होगी. नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में अनीश कुमार, अमरदीप कुमार, बलवंत कुमार जायसवाल, मनोज कुमार जायसवाल, दादू दयाल, अमित कुमार मौर्य, भगत सिंह, सुशील कुमार पासवान, सौरव कुमार सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है