हसनगंज प्रखंड में शराबबंदी अभियान की सफलता को लेकर पुलिस ने भर्रा व गोदैया गांव में गुप्त सूचना पर छापेमारी अभियान चलाकर भर्रा गांव से एक शराब तस्कर को 10 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गोदैया गांव में छापेमारी अभियान दौरान 14 लीटर शराब की बरामदगी की गयी. महिला शराब तस्कर पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रही. पुलिस ने गिरफ्तार शराब तस्कर को शनिवार की दोपहर न्यायिक हिरासत में कटिहार भेज दिया. थानाध्यक्ष अनीस कुमार ने बताया कि धीरेन्द्र कुमार पिता स्व लखन उरांव साकिन भर्रा थाना हसनगंज को 10 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. गोदैया गांव में मुन्ती देवी पति मुनीलाल उरांव साकिन गोदैया के घर छापेमारी अभियान चलाया गया. जिसमें 14 लीटर देसी शराब की बरामदगी की गई, लेकिन मुन्ती देवी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रही. पुलिस ने गिरफ्तार शराब तस्कर व फरार महिला शराब तस्कर मुन्ती देवी के विरुद्ध शराबबंदी अधिनियम तहत थाना कांड संख्या 73/25 तहत मामला दर्ज कर आगे की कारवाई में जुटी हुई है. फरार महिला शराब तस्कर की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें