केश डायरी में छेड़छाड़ में मनसाही थानाध्यक्ष निलंबित

केश डायरी में छेड़छाड़ में मनसाही थानाध्यक्ष निलंबित

By RAJKISHOR K | June 5, 2025 7:39 PM
an image

कटिहार केश डायरी में छेड़छाड़ करने के मामले में कटिहार एसपी वैभव शर्मा ने मनसाही थानाध्यक्ष अनिल कुमार दास तथा मुफस्सिल थाना के पुलिस अवर निरीक्षक उदय कुमार शाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. मुफस्सिल थाना कांड संख्या 50/25 मामले में एसपी ने यह कार्रवाई की है. मनसाही थानाध्यक्ष अनिल कुमार दास मुफस्सिल थाना में पदस्थापित थे. केश संख्या 50/25 मामले में केस डायरी में छेड़छाड़ करने के मामले में यह कार्रवाई की गई है. मारपीट की घटना को लेकर 24 फरवरी को मुफस्सिल थाना कांड सं-50/25, धारा-115(2)/126(2)/109/352 /351(2)/303(2)/3(5) में पुअनि अनिल कुमार दास, तत्कालीन अपर थानाध्यक्ष, मुफ्फसिल थाना उक्त कांड के प्रथम अनुसंधानकर्ता थे. पुअनि अनिल कुमार दास के द्वारा उक्त कांड से संबंधित घटना का दो अलग-अलग कांड दैनिकी लिखी गई है. न्यायालय में भी दो अलग-अलग कांड दैनिकी समर्पित किया गया था. उक्त कांड के द्वितीय अनुसंधानकर्ता पुअनि उदय कुमार शाही द्वारा प्राथमिकी नामजद अभियुक्त के संबंध में बिना कोई अभिलेख जांच किये कांड के प्राथमिकी नामजद अभियुकतों का अपराधिक इतिहास कांड दैनिकी के कांडिका 51 में शून्य दिखाया गया है. जबकि वादी द्वारा उक्त अभियुक्तों के विरूद्ध मुफ्फसिल थाना में ही दो कांड दर्ज होने का अभिलेख प्रस्तुत किया गया है. ऐसा प्रतीत होता है कि कांड के द्वितीय अनुसंधानकर्ता पुअनि० उदय कुमार शाही के द्वारा अपराधियों के साथ मिलीभगत करते हुये अपराधी को लाभ पहुंचाने के लिए गलत मंशा से उक्त अपराधी का अपराधिक इतिहास शून्य दिखाया गया है. उपर्युक्त आरोप में पुअनि अनिल कुमार दास, थानाध्यक्ष, मनसाही थाना एवं पुअनि उदय कुमार शाही, मुफ्फसिल थाना को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. एसपी वैभव शर्मा ने मुफस्सिल थाना का अध्यक्ष का प्रभार सौंपते हुए शशि रंजन को आदेश दिया है कि कांड सं- 50/25 का प्रभार स्वंय ग्रहण करते हुये अग्रत्तर कार्रवाई कर कांड में फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी एक सप्ताह के अंदर सुनिश्चित करें.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version