सुरक्षित तैराकी कार्यक्रम के मास्टर ट्रेनर राकेश कुमार सम्मानित

सुरक्षित तैराकी कार्यक्रम के मास्टर ट्रेनर राकेश कुमार सम्मानित

By RAJKISHOR K | July 23, 2025 7:36 PM
an image

कटिहार बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की महत्वाकांक्षी पहल सुरक्षित तैराकी कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार को प्राधिकरण के सभागार में जिले के मनसाही मोहनपुर निवासी राकेश कुमार को विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया. बताया गया है कि राकेश कुमार ने सुरक्षित तैराकी प्रशिक्षण के दसवें बैच में मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षण प्राप्त किया था. इसके उपरांत उन्होंने कटिहार जिले के विभिन्न क्षेत्रों में छह से 18 वर्ष तक के 500 से अधिक बच्चों को सुरक्षित तैराकी का प्रशिक्षण देकर उन्हें जल सुरक्षा के प्रति सजग किया. उन्होंने न केवल बच्चों को प्रशिक्षण दिया. बल्कि समुदाय में डूबने से संबंधित जोखिमों के प्रति जागरूकता और संवेदीकरण अभियान भी चलाया. उनकी सतर्कता और तत्परता के कारण कई अवसरों पर रेस्क्यू कर लोगों की जान बचायी गयी, जो उनके समर्पण और सामाजिक उत्तरदायित्व की मिसाल है. अब तक वे मनसाही, मनिहारी और जमुई जिलों में इस कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण दे चुके है. प्राधिकरण ने उनकी असाधारण सेवा, जन-जागरूकता और बच्चों की जीवनरक्षा के लिए किये गये कार्यों के लिए उन्हें विशेष रूप से सम्मानित किया है. यह सम्मान सुरक्षित तैराकी कार्यक्रम से जुड़े अन्य मास्टर ट्रेनरों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगा. प्राधिकरण का उद्देश्य है कि पूरे राज्य में जल जनित आपदाओं विशेषकर डूबने की घटनाओं से बच्चों और समुदाय को संरक्षित किया जा सके और राकेश कुमार जैसे प्रशिक्षक इस लक्ष्य की प्राप्ति में अहम भूमिका निभा रहे है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version