आबादपुर बारसोई प्रखंड के चापाखोर पंचायत स्थित पंचायत सरकार भवन चापाखोर परिसर में बुधवार की शाम आयोजित चापाखोर वॉलीबॉल चैंपियनशिप टूर्नामेंट के फाइनल मैच में मथुरापुर की टीम ने बारिओल को 2-1 से मात देकर फाइनल खिताब अपने नाम कर लिया. गौरतलब हो कि इस वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन स्थानीय चापाखोर स्पोर्ट्स कमेटी की ओर से किया गया. इसमें कुल छह टीमों ने हिस्सा लिया. टूर्नामेंट का उद्घाटन पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रमजान अली व सरपंच प्रतिनिधि बहादुर हुसैन तथा उपसरपंच जहांगीर आलम ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. टूर्नामेंट के दौरान देर रात खेलप्रेमियों व दर्शकों की बड़ी भीड़ आयोजन स्थल पर जमीं रही. टूर्नामेंट के समापन पर मुखिया प्रतिनिधि ने विजेता टीम के खिलाड़ियों को विजयी ट्रॉफी व प्रोत्साहन राशि भेंट किया. खिलाड़ियों की जमकर हौसला अफजाई की.
संबंधित खबर
और खबरें