कटिहार नगर निगम कार्यालय में सोमवार को जनता दरबार का आयोजन मेयर उषा देवी अग्रवाल के नेतृत्व में लगाया गया. इस दौरान उन्होंने समस्याओं से रूबरू होकर निवारण का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया. शहर के विभिन्न वार्डों से आये हुए लोगों ने महापौर को अपनी-अपनी समस्याओं से अवगत कराया. जिसमें आवास योजना, सड़क, बिजली, जल जमाव एवं होल्डिंग टैक्स की समस्याओं से महापौर उषा देवी अग्रवाल को लोगों ने रूबरू कराया. महापौर उषा देवी अग्रवाल ने गंभीरता से सभी लोगों की समस्याओं को सुनी और विभागीय लोगों को उनकी समस्याओं का समाधान करने का निर्देश दिया. मौके पर महापौर ने बताया कि कटिहार नगर निगम की जनता की सेवा कर्तव्य है. उनकी उम्मीदों पर खरा उतरना ही संकल्प है. मौके पर निगम पार्षद कुमारेन्द्र प्रताप सिंह मोनू, नगर निगम के पदाधिकारी कैलाश चौधरी, आदित्य झा, अमित कुमार एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.
संबंधित खबर
और खबरें