
हसनगंज प्रखंड स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हसनगंज में शनिवार को स्वास्थ्य व्यवस्था सुदृढ़ करने को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों की समीक्षा बैठक हुई. अध्यक्षता स्वास्थ्य प्रबंधक धनंजय कुमार कुमार ने किया. बैठक में क्षेत्रों में चल रहे स्वास्थ्य योजनाओं को धरातल पर कैसे बेहतर करें, लोगों को शत् प्रतिशत लाभ कैसे मिले. प्रमुखता से विचार विमर्श किया. एनसीडी, मेडिसिन, आरसीएच, नियमित टीकाकरण यह सभी कार्यों में तेजी लाने का निर्देश संबंधित स्वास्थ्य कर्मियों को दिया गया. परिवार नियोजन पखवाड़ा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी एएनम व स्वास्थ्य कर्मियों को दिशा निर्देश दिए गये. इस अवसर पर डब्लूएचओ माॅनिटर सुजीत कुमार, स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है