कटिहार जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में सोमवार को एनआईसी के सभाकक्ष में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण नई दिल्ली से पहुंची टीम के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. बैठक में आपदा प्रबंधन से संबंधित योजनाओं, मानक संचालन प्रक्रिया तथा राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के द्वारा तैयार की गयी मार्गदर्शिकाओं के बारे मे जिला स्तर के पदाधिकारियों को अवगत कराया. आपदा प्रबंधन से संबंधित योजनाओं प्रचार प्रसार सामग्रियों तथा अन्य आवश्यक दस्तावेजों के बारे में परिचर्चा की गयी. अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन नुरुल एन के साथ-साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी राहुल चंद्र चौधरी, सिविल सर्जन डॉ जितेंद्रनाथ, जल संसाधन विभाग के अभियंता, जिला कृषि पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता विद्युत, जिला अग्निशमन सेवा के पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, एसडीआरएफ कदवा के कमांडेंट आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें