समेली मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 26 जुलाई को कटिहार जिले के समेली प्रखंड मुख्यालय में साहित्यरत्न कथाशिल्पी अनुपलाल मंडल की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर है. एनडीए के कार्यकर्ताओं व जनप्रतिनिधि सहित आमलोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. अनूपलाल मंडल को बिहार के प्रेमचंद के रूप नाम से जाना जाता है. दर्जनों उपन्यासों और साहित्यिक कृतियों के माध्यम से समाज को दिशा देने का कार्य किया है. जहां इनकी कृति को तिलकामांझी विश्वविद्यालय भागलपुर एवं झारखंड रांची के विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम में शामिल किया गया था. उनके उपन्यास मीमांसा पर बॉलीवुड के चर्चित निर्देशक किशोर साहू ने बहुरानी फिल्म का निर्देशन भी किया है. जहां साहित्य की किताबें मंजिल कितने दूर, नया सूरज नया चान, तूफान और तिनके, रक्त ओर रंग, बुझने ना पाए, आबारों की दुनिया, समाज की वेदी पर, साकी, रूपरेखा, सविता, दस बीघा जमीन, उत्तर पुरुष, अन्नपूर्णा अभियान के पथ सहित दर्जनों साहित्य एवं उपन्यास को लिखा है. उपन्यास पर उनके सम्मान में आयोजित यह कार्यक्रम समेली क्षेत्र के लिए गर्व का विषय बन गया है. प्रतिमा अनावरण के बाद मुख्यमंत्री एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. बड़ी संख्या में लोगों के जुटने की संभावना है. इस खास मौके की तैयारियों को लेकर प्रशासनिक अधिकारी और जदयू नेताओं ने हेलीपैड और सभा स्थल का निरीक्षण किया. बरारी विधायक विजय सिंह ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर ज़िला प्रशासन हर स्तर पर तैयारी में जुटा है. हेलीपैड का निर्माण कार्य तेज़ी से किया जा रहा है. साथ ही सभास्थल पर व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है. स्थानीय लोग मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर बेहद उत्साहित हैं. इसे समेली के लिए एक ऐतिहासिक क्षण मान रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें