कटिहार बिहार विधान परिषद सत्र में विधान पार्षद अशोक कुमार अग्रवाल ने नगर निकाय जन प्रतिनिधियों के मानदेय में वृद्धि को लेकर सदन से स्पष्ट मांग किया है. त्रिस्तरीय पंचायती राज के जन प्रतिनिधियों मुखिया, समिति सदस्य, जिला परिषद का मानदेय बढ़ाया गया है. यह एक स्वागतयोग्य कदम है. लेकिन नगर निकाय के प्रतिनिधि वार्ड पार्षद, उप महापौर एवं महापौर जो निरंतर जनता के बीच रहकर सेवा कर रहे हैं. उनके मानदेय में अब तक कोई वृद्धि नहीं की गई है. उन्होंने बताया कि इस विषय को मंत्री नगर विकास एवं आवास विभाग को विधान परिषद में निवेदन कर आग्रह किया कि नगर निकाय जनप्रतिनिधियों के मानदेय में भी यथोचित वृद्धि की जाय. जनता की सेवा करने वाले प्रतिनिधियों को उचित सम्मान और सहयोग देना सरकार की जिम्मेदारी है.
संबंधित खबर
और खबरें