कटिहार पूर्व केंद्रीय मंत्री व स्थानीय सांसद तारिक अनवर ने पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के निधन पर दुख प्रकट करते हुए शोक जताया है. उन्होंने अपने शोक संदेश मे कहा कि पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का राजनीतिक जीवन सिद्धांतों और स्पष्टवादिता से भरा रहा है. उन्होंने किसानों, लोकतंत्र और सच के पक्ष में खुलकर बोलने का साहस दिखाया. सत्यपाल जी का निधन सार्वजनिक जीवन मे एक निर्भीक हस्ती के अंत का प्रतीक है. सांसद ने उनकी आत्मा की शांति के लिए एवं उनके परिवारजनों, शुभचिंतकों को इस गहरी दुख की घड़ी को सहने की शक्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. कांग्रेस प्रवक्ता पंकज तमाखुवाला ने भी बिहार के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के निधन पर गहरा दुख प्रकट किया है.
संबंधित खबर
और खबरें