कटिहार. शहर में नियम को ताक पर रखकर 140 मटन व चिकन दुकानों का धड़ल्ले से संचालन हो रहा है. खुले में मांस लटका कर बिक्री पर पूर्व से ही रोक है. मालूम हो कि नगर विकास व आवास विभाग के निर्देश पर लक्ष्मी नारायण मोदी बनाम भारत सरकार एवं अन्य मामलों में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा आदेश पारित किया गया है कि सभी नगर निकाय अपने अपने क्षेत्र में या अंतर्गत सड़क किनारे जगह-जगह पर स्थापित मटन शॉप के प्रचलन को व्यवस्थित एवं नियंत्रित करेंगे. सभी नगर निकाय यह सुनिश्चित करेंगे कि खुले में मटन व चिकन बिक्री की दुकान को संवेदनशील स्थलों में स्कूल एवं धार्मिक स्थल के निकट नहीं खोला जाये. यदि हो तो उसे तुरंत हटा दिया जाये. इसके बाद भी कार्रवाई के नाम पर निगम प्रशासन द्वारा सर्वे करवाया जा रहा है. पिछले एक सप्ताह पूर्व से सर्वे हो रहा है. हालांकि इसके जांच को लेकर 45 वार्ड में दो जांच दल का गठन किया गया है. यही दोनों टीम की ओर से सर्वे का कार्य भी किया जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें