आखिरी सोमवारी को भगवती बरारी हाट में लगे जाम से श्रद्धालु हुए परेशान

आखिरी सोमवारी को भगवती बरारी हाट में लगे जाम से श्रद्धालु हुए परेशान

By RAJKISHOR K | August 4, 2025 6:44 PM
an image

बरारी नगर पंचायत का व्यस्त हाट बाजार बरारी भगवती मंदिर के सामने गंगा दार्जलिंग रोड बरारी में जाम लगने से श्रद्धालु को आवागमन में कठिनाई का सामना करना पड़ा. भगवती मंदिर के सामने दोनों ओर से इस कदर जाम लगा कि पैदल चल रहे कांवरिया भी जाम में फंस गये. घंटों जाम की समस्या लगी रही. लेकिन नगर प्रशासन की ओर से कोई भी पहल नहीं की गयी. श्रावण की अंतिम सोमवारी को पैदल चल रहे श्रद्धालु के लिए नगर प्रशासन की ओर से कोई व्यवस्था नहीं दिखी. लोग सारा दिन परेशान परेशान रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version