विशेष गहन पुनरीक्षण. सात विधानसभा क्षेत्रों में 1.82 लाख मतदाताओं का कट सकता है नाम

विशेष गहन पुनरीक्षण. सात विधानसभा क्षेत्रों में 1.82 लाख मतदाताओं का कट सकता है नाम

By RAJKISHOR K | July 25, 2025 7:01 PM
feature

– अभी तक 1.84 लाख मतदाताओं ने नहीं भरा है गणना प्रपत्र जिला प्रशासन की अपील-आज आखिरी दिन जरूर भरें गणना प्रपत्र कटिहार भारत निर्वाचन आयोग की निर्देश के आलोक में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत गणना प्रपत्र भरने की अंतिम तिथि में मात्र एक दिन शेष है. अभी भी करीब पौने दो लाख के से अधिक मतदाताओं ने गणना प्रपत्र नहीं भरा है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा की ओर से विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत गणना प्रपत्र के संग्रहण तथा उसके अपलोडिंग करने की प्रक्रिया की लगातार निगरानी की जा रही है. संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिया जा रहा है. इस बीच जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार पासवान ने शुक्रवार को बताया कि भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा निर्धारित कार्यक्रम व मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के दिशा निर्देश के आलोक में अर्हता तिथि 01-07-2025 के आधार पर कटिहार जिला अन्तर्गत सभी सातो विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में निर्वाचक सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण के क्रम में गणना प्रपत्र का संग्रहण अपलोडिंग का कार्य प्रगति पर है. कार्यक्रम के अनुसार गणना प्रपत्र को भरने व अपलोडिंग की अंतिम तिथि शनिवार तक निर्धारित है. जबकि शुक्रवार तक जिले के सात विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुल 2229063 निर्वाचकों में से 2044246 निर्वाचकों का सत्यापन कर गणना प्रपत्र अपलोड किया जा चुका है. जो कुल निर्वाचकों का 91.71 प्रतिशत है. जबकि अबतक 184817 मतदाताओं ने गणना प्रपत्र नहीं भरा है. उन्होंने यह भी बताया कि सत्यापन के दौरान 182941 निर्वाचक मृत, अनुपस्थित, स्थायी रूप से स्थानांतरित व दोहरी प्रविष्टि वाले मतदाताओं के रूप में चिन्हित किये गये है. राजनीतिक दल को दी गयी सूची उल्लेखनीय है कि गणना प्रपत्र भरने एवं अपलोड करने के लिए अब मात्र एक दिन शेष रह गये है. जिन निर्वाचकों के द्वारा अभी तक गणना प्रपत्र नही भरा गया है. वैसे निर्वाचकों से अपील की गयी है कि अंतिम तिथि यानी शनिवार तक अनिवार्य रूप गणना प्रपत्र भरकर ऑनलाईन या ऑफलाईन बीएलओ को हस्तगत करायी जाय. ताकि प्रारूप निर्वाचक सूची में नाम सम्मिलित किया जा सके. इस बीच जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी की ओर से एएसडी के रुप में चिन्हित निर्वाचक की सूची सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को उपलब्ध करायी जा रही है. ताकि राजनीतिक दलों के द्वारा भी एएसडी चिन्हित निर्वाचक को सत्यापित किया जा सके.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version