मुख्यमंत्री के समेली आगमन को लेकर आवश्यक प्रशासनिक तैयारी पूरी

मुख्यमंत्री के समेली आगमन को लेकर आवश्यक प्रशासनिक तैयारी पूरी

By RAJKISHOR K | July 27, 2025 6:34 PM
feature

– विधि व्यवस्था को बनाये रखने के लिये विभिन्न स्थानों पर दंडाधिकारी की तैनाती कटिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. मुख्यमंत्री सोमवार को कटिहार जिले के समेली प्रखंड मुख्यालय आयेंगे. समेली के मुरादपुर में बनाये गये हेलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल समेली प्रखंड कार्यालय परिसर व आसपास के क्षेत्र में सीएम के आगमन को लेकर विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए कई तरह की व्यवस्था की गयी है. हेलीपैड स्थल तथा अन्य कार्यक्रम स्थल तथा उसके आसपास सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. साथ ही विभिन्न पथों व कार्यक्रम स्थल पर बैरिकेडिंग भी की गयी है. जिला प्रशासन की ओर से जारी संयुक्त आदेश के अनुसार करीब दर्जन से अधिक स्थानों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बलों की भी तैनाती की गयी है. इस बीच रविवार को जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा व पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी ने अन्य अधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. निरंतर गश्ती करने का निर्देश डीएम व एसपी की ओर से जारी सयुंक्त आदेश में यह भी कहा गया है कि विधि व्यवस्था को बनाये रखने के लिए प्रतिनियुक्त प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी की टीम प्रतिनियुक्त स्थल व विभिन्न पथों पर निरंतर गश्ती करती रहेगी. साथ ही वांछित तत्वों पर विशेष रूप से नजर रखने के लिए निर्देशित किया गया है. मुख्यमंत्री के आगमन तथा उसके प्रस्थान होने तक संपूर्ण विधि व्यवस्था के वरीय प्रभार में अपर समाहर्ता डॉ बिनोद कुमार तथा पुलिस उपाधीक्षक मृदु लता (मुख्यालय) को प्रतिनियुक्त किया गया है. इन अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि निरंतर भ्रमणशील रहकर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को मार्गदर्शन करेंगे तथा मुख्यमंत्री के आगमन पर कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित रहेंगे. संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को अपने संबंधित क्षेत्रों में विधि व्यवस्था बहाल रखने के दृष्टिकोण में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए आदेश दिया गया है. समाहरणालय में भी काम करेगा नियंत्रण कक्ष समाहरणालय परिसर में जिला नियंत्रण कक्ष को क्रियाशील करते हुए प्रभारी पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. किसी भी प्रकार के सूचना देने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या 06452-242400, 239025 एवं 239026 पर संपर्क किया जा सकता है. जिला नियंत्रण कक्ष में जिला अवर निबंधक अजय कुमार की प्रभारी बनाया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मिनट टू मिनट कार्यक्रम पूर्वाहन 11:10 बजे समेली प्रखंड के मुरादपुर पंचायत में निर्मित अस्थायी हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर से आयेंगे. पूर्वाह्न 11:10 बजे समेली प्रखंड के मुरादपुर पंचायत स्थित अस्थायी हेलीपैड से समेली प्रखंड कार्यालय तक मुख्यमंत्री रोड शो करेंगे पूर्वाह्न 11:40 से 11.55 बजे तक प्रखंड कार्यालय परिसर में साहित्यकार अनूप लाल मंडल के प्रतिमा का अनावरण करेंगे तथा प्रगति यात्रा के दौरान घोषित विभिन्न योजना व परियोजनाओं का रिमोट के द्वारा शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे दिन के 12:05 बजे समेली प्रखंड के मुरादपुर पंचायत में निर्मित अस्थायी हेलीपैड से हेलिकॉप्टर द्वारा मुख्यमंत्री अगले गंतव्य की ओर रवाना होंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version