बलिया बेलौन कुरूम से बलिया बेलौन होते हुए सालमारी, गायगट्टा पथ के चौड़ीकरण कार्य में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. लोगों का कहना है कि सालमारी का व्यस्त स्थल वार्ड पांच अन्तर्गत सोमवारी हाट से सोहरागाछी मोड तक सड़क चौड़ीकरण के लिए संवेदक के द्वारा सड़क के दोनों किनारों पर गड्डा खोद कर छोड़ दिये जाने से इसमें पानी जमा होने पर लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. लोगों ने कहा की सड़क चौड़ीकरण कार्य में घोर अनियमितता बरती जा रही है. पथ चौड़ीकरण धीमी गति से होने के कारण इस पथ पर लोगों को आवागमन में परेशानी झेलनी पड़ती है. सड़क किनारे मिट्टी खोद कर जगह-जगह छोड़ दिये जाने या गिट्टी डाल कर छोड़ दिये जाने से वाहन चालक परेशान हैं. संवेदक या विभागीय जेई इस पर ध्यान नहीं दे रहे है. निर्माण कार्य संवेदक के मुंशी की देखरेख में चल रहा है. जिससे निर्माण कार्य के गुणवत्ता पर संदेह जताया है.
संबंधित खबर
और खबरें