कटिहार की बेटी नेहा बनीं इंडिया नेक्स्ट फैशन मॉडल 2025 की विजेता

कटिहार की बेटी नेहा बनीं इंडिया नेक्स्ट फैशन मॉडल 2025 की विजेता

By RAJKISHOR K | July 16, 2025 7:17 PM
feature

कटिहार बिहार की बेटी नेहा ने देशव्यापी प्रतियोगिता इंडिया नेक्स्ट फैशन मॉडल 2025 जीतकर न सिर्फ अपने राज्य गौरवान्वित किया है. बल्कि पूरे भारत का मान बढ़ाया है. यह प्रतिष्ठित फैशन शो हिमाचल प्रदेश के शिमला में हुआ. आयोजन देश की अग्रणी इवेंट मैनेजमेंट कंपनी विशाल इवेंट गुरु द्वारा किया गया. उल्लेखनीय है कि नेहा कटिहार शहर के गांधीनगर निवासी जगदीपन प्रसाद सिंह व अलका रानी की पुत्री है तथा वर्तमान में वह आईटीसी चंडीगढ़ में कार्यरत है. शिमला के इस इवेंट में नेहा अपनी प्रतिभा और समर्पण से लगातार सबका ध्यान आकर्षित कर रही थीं. इस मंच पर उनकी जीत इस बात का प्रमाण है कि लगन, मेहनत और अवसर का संगम सफलता का सबसे बड़ा सूत्र है. नेहा ने प्रतियोगिता में देशभर से आये प्रतिभागियों को कड़ी टक्कर दी और फिनाले में अपने आत्मविश्वास, स्टाइल और व्यक्तित्व के दम पर निर्णायकों को प्रभावित किया. नेहा ने अपनी जीत के बाद कहा कि ””यह मेरे लिए सपने के सच होने जैसा है. विशाल इवेंट गुरु शो में आना और फिर उसी मंच पर विजेता बनना मेरे जीवन का अविस्मरणीय अनुभव है. मैं यह सम्मान अपने पूरे कार्यालय परिवार और बिहार की हर उस लड़की को समर्पित करती हूं, जो कुछ बड़ा करना चाहती है””. विशाल इवेंट गुरु कंपनी के संस्थापक और शो आयोजक ने कहा कि ””नेहा की यह उपलब्धि हमारे लिए गर्व की बात है. हम अपने मंच के जरिये देश के कोने-कोने से प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए प्रतिबद्ध है””. यह प्रतियोगिता न केवल फैशन की दुनिया में एक बड़ा मंच है. बल्कि यह नयी प्रतिभाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का जरिया भी है. अब नेहा को देश-विदेश के प्रसिद्ध ब्रांड्स और डिज़ाइनर्स के साथ काम करने के कई सुनहरे अवसर मिलेंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version