प्रतिनिधि, कोढ़ा. कोढ़ा नगर पंचायत के नये कार्यपालक पदाधिकारी के रूप में पुष्कर कुमार पुष्प ने पदभार ग्रहण किया. मौके पर मुख्य पार्षद धीरज कुमार सिंह ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया. उन्होंने कहा कि नगर पंचायत के लोगों को उनसे विकास की नयी उम्मीदें हैं. उन्होंने सफाई व्यवस्था, जल निकासी, सड़क मरम्मति, स्ट्रीट लाइट जैसी बुनियादी सुविधाओं में सुधार को लेकर अपनी प्रतिबद्धता जतायी. नवनियुक्त कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि वे नगर पंचायत के विकास कार्यों को पूरी ईमानदारी और तत्परता से आगे बढ़ायेंगे. आमलोगों की समस्याओं का शीघ्र समाधान उनकी प्राथमिकता होगी.
संबंधित खबर
और खबरें