महिलाओं के लिए परिवार नियोजन का नया एमपीए-एससी इंजेक्शन सेवा का शुभारंभ

महिलाओं के लिए परिवार नियोजन का नया एमपीए-एससी इंजेक्शन सेवा का शुभारंभ

By RAJKISHOR K | July 11, 2025 7:39 PM
an image

कटिहार विश्व जनसंख्या दिवस पर जिले के मनिहारी प्रखंड के कुमारीपुर उप स्वास्थ्य केंद्र में एमपीए-एससी इंजेक्शन सेवा की शुरुआत की गयी. कार्यक्रम का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ जितेंद्र नाथ सिंह, एसीएमओ डॉ जेपी सिंह, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने फीता काटकर किया. एमपीए-एससी को बास्केट ऑफ चॉइस में शामिल करते हुए भारत सरकार द्वारा बिहार के 13 जिलो में लागू किया गया है. जिसमें कटिहार जिला भी शामिल है. एमपीए-एससी एक तिमाही गर्भनिरोधक इंजेक्शन है. जिसे इच्छुक महिलाओं ने त्वचा के नीचे लगाया जाता है. यह पूरी तरह सुरक्षित, गोपनीय और महिला-केंद्रित विकल्प है. इसकी सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसे प्रशिक्षित एएनएम या सीएचओ द्वारा लगाया जा सकता है. जिससे ग्रामीण क्षेत्रों तक इसकी पहुंच अधिक सुलभ हो जाती है. शुभारंभ कार्यक्रम के तहत मास्टर ट्रेनर डॉ ममता द्वारा पहली लाभार्थी को इंजेक्शन देकर सेवा की शुरुआत की गयी. जिला स्तर पर पीएसआई इंडिया द्वारा कार्यक्रम के संचालन में तकनीकी सहयोग प्रदान किया जा रहा है. डीसीएम, डीएमएनई, मनिहारी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, अन्य चिकित्सा पदाधिकारी, जिला प्रबंधक पीएसआई इंडिया यूएनएफपीए, पिरामल, बीसीएम, लेखा प्रबंधक, प्रियेश कुमार, सीएचओ, एएनएम, आशा कार्यकर्ता व आशा फैसिलिटेटर सहित जिला एवं प्रखंड स्वास्थ्य टीम उपस्थित रहे. सभी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय सहभागिता निभायी. मौके पर सिविल सर्जन डॉ जितेंद्र नाथ सिंह ने कहा कि एमपीए-एससी जैसे वैज्ञानिक, व्यवहारिक विकल्प महिलाओं के स्वास्थ्य को सशक्त बनाते हैं. उन्हें परिवार नियोजन के निर्णयों में स्वतंत्रता देते हैं. उन्होंने मनिहारी व संबंधित संस्था पीएसआई इंडिया और कर्मियों का धन्यवाद किया. जिन्होंने इस प्रयास को ज़मीनी स्तर तक पहुंचाने में सहयोग किया. यह पहल न केवल जनसंख्या नियंत्रण में सहायक होगी. बल्कि मातृ व शिशु मृत्यु दर में भी कमी लाने में सहायक सिद्ध होगी. एमपीए-एससी सेवा अब जिले के चयनित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, उप स्वास्थ्य केंद्रों व हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स पर निःशुल्क उपलब्ध होगी. विश्व जनसंख्या दिवस पर मनिहारी सहित जिले के अन्य संस्थान में साइकिल रेली व मेले का भी आयोजन किया गया. लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी उपलब्ध कराते हुए इच्छुक लोगों को स्वास्थ्य सुविधा भी उपलब्ध करायी गयी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version