पॉलिटेक्निक कॉलेज की विशेषताओं से नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं को कराया गया अवगत

पॉलिटेक्निक कॉलेज की विशेषताओं से नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं को कराया गया अवगत

By RAJKISHOR K | July 28, 2025 9:10 PM
feature

कटिहार राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज कटिहार में सोमवार को प्रथम वर्ष के नव प्रवेशित छात्र- छात्राओं के लिए इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शुरुआत प्राचार्य डॉ रवि कुमार के स्वागत भाषण से हुई. उन्होंने सभी छात्रों का कॉलेज में स्वागत किया. उन्होंने छात्रों को कॉलेज की पढ़ाई, प्रयोगशाला, प्लेसमेंट की जानकारी दी और मेहनत से पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया. ताकि वे अच्छे अंक प्राप्त कर सकें. साथ ही उन्होंने कॉलेज की विशेषताओं और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व्यवस्था के बारे में भी विस्तार से बताया. उन्होंने प्रथम वर्ष के समस्त शिक्षकों का परिचय भी छात्रों से कराया और कहा कि यह संस्थान छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए निरंतर कार्यरत है. कार्यक्रम के समापन पर डॉ नित्यानंद ने कॉलेज के कक्षाओं, प्रयोगशालाओं और कैंपस का भ्रमण कराया. जिससे छात्रों को परिसर से भलीभांति परिचय हो सके. कार्यक्रम की फ़ोटो और वीडियो संग्रह का कार्य शुभम और कुंदन द्वारा किया गया. इस अवसर पर उपस्थित संकाय सदस्यों में डॉ मृदुला, गजानंद, अशोक गुप्ता, अविनाश, डॉ सज्जाद शेखर, मनोरमा दुसाध, राजीव रंजन, ई अमित, ई राहुल, ई कुंदन, बिजेन्द्र सहित सभी कर्मचारी सदस्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version