सोमवारी पर अराध्यदेव महादेव के भक्ति भाव से सराबोर बना रहा शिवालय

सोमवारी पर अराध्यदेव महादेव के भक्ति भाव से सराबोर बना रहा शिवालय

By RAJKISHOR K | July 28, 2025 7:43 PM
feature

कुरसेला क्षेत्र के शिव मंदिरों में तीससरी सोमवारी कोश्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. सुबह से मंदिरों में अराध्य देव महादेव को जलर्पित करने के लिए महिला, पुरुष की कतारे लगी रही. घंटा ध्वनि हर हर महादेव के उदघोष से शिवालय के आसपास का वातावरण भक्तिमय हो उठा. त्रिमोहनी संगम उत्तरवाहनि गंगा तट पर सावन के सोमवारी पर गंगा स्नान के लिये भक्तों की भीड़ बनी रही. शिव भक्तों ने गंगा के तट पर पार्थिव शिवलिंग बनाकर जल अर्पित कर पूजा अर्चना किया. कांवरिया बम ने गंगा में डूबकी लगा कर पात्र में जलभर कर बोलबम का उदघोष करते हुए पदयात्रा कर शिव मंदिरों में जलार्पण किया. क्षेत्र के कोसी कॉलोनी थाना परिसर नया चौक कुरसेला, पुरानी बाजार खेरिया, बसुहार, मजदिया, बल्थी महेशपुर, कटरिया आदि जगहों पर शिव मंदिरों में सावन के तीसरी सोमवारी पर जिलाभिषेक कर देवाधिदेव महादेव का पुजा अर्चना किया गया. ग्रामीण क्षेत्रो मे सोमवारी पूजा पर भक्तों के बीच आस्था भक्ति की धुम बनी रही. एनएच 31 व एसएच 77 पर गुजरते कावंरिया के बोल बम के उदघोष ने आस पास क्षेत्र को भक्ति भाव से सराबोर बनाये रखा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version