सावन की अंतिम सोमवारी पर कांवरियों की सेवा में जुटे युवा

सावन की अंतिम सोमवारी पर कांवरियों की सेवा में जुटे युवा

By RAJKISHOR K | August 3, 2025 7:30 PM
an image

कोढ़ा कोढ़ा नगर पंचायत क्षेत्र से सावन की अंतिम सोमवारी को लेकर कांवरिया सेवा के लिए युवाओं की टोली सेवा शिविर लेकर रवाना हुई. कांवर यात्रा के दौरान थके-हारे कांवरियों की सेवा के लिए स्थानीय युवाओं ने फल, ठंडा पानी और अन्य जरूरी सामग्री उपलब्ध करायी है. हर सोमवारी की तरह इस सोमवारी को भी कांवरिया सेवा शिविर लगाया. समाजसेवी और युवाओं की अहम भूमिका रही. सेवा शिविर में भाजपा युवा प्रखंड अध्यक्ष रवि चौधरी, कोढ़ा नगर पंचायत उपमुख पार्षद प्रतिनिधि प्रिंस कुमार, समाजसेवी मिथुन पूर्वे, निम्मी बिहार, लालू साह, नारायण झा, शंकर साह, अमन कुमार सहित कई युवा सक्रिय रूप से शामिल हुए. सेवा शिविर में कांवरियों को निःशुल्क जलपान, विश्राम की व्यवस्था और चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध करायी गयी. युवाओं की इस पहल की क्षेत्र में सराहना की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version