बलरामपुर बलरामपुर बाजार स्थित तेलता चौक के समीप रविवार को ग्यारह हजार वोल्ट की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक इस्तेखार आलम आदमपुर का निवासी था. तेलता चौक के समीप अपने निर्माणाधीन मकान में काम कराने के दौरान यह हादसा हुआ. निर्माण कार्य में लगायी जा रही लोहे की छड़ ग्यारह हजार वोल्ट की नंगी तार से सट रही थी. इसी दौरान लोहे की छड़ को छू लिया. हाई वोल्टेज लोहे की छड़ में दौड़ गयी. करंट लगने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही बलरामपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. स्थानीय लोगों की मदद से मृतक के शव को उसके पैतृक गांव आदमपुर पहुंचाया गया. शव के पहुंचते ही पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. मृतक की पत्नी, बच्चे एवं परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है. इस संबंध में बलरामपुर थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल ने बताया कि मृतक के परिजनों द्वारा शव का पोस्टमार्टम नहीं कराने का आवेदन दिया गया है. जिसके कारण पोस्टमार्टम नहीं कराया गया.
संबंधित खबर
और खबरें