डिग्री कॉलेज निस्ता में नामांकन के लिए खुला विकल्प

डिग्री कॉलेज निस्ता में नामांकन के लिए खुला विकल्प

By RAJKISHOR K | July 31, 2025 6:34 PM
feature

बलिया बेलौन पूर्णिया विश्वविद्यालय के तहत अल्हाज नईमुद्दीन शाहिदी कॉलेज में बीए, बीकॉम में यूजी सीबीसीएस सत्र 2025-29 में नामांकन के लिए नये छात्रों के फ्रेश अप्लाई व पहले से आवेदन कर चुके छात्रों के लिए एडिट आप्शन पूर्णिया विश्वविद्यालय के समर्थन पोर्टल पर 11 से 15 अगस्त तक समय निर्धारित किया है. कॉलेज के एडमिनिस्ट्रेटर एहरार आलम ने कहा की छात्रों को इस का लाभ मिलेगा. जो छात्र बीए, बीकॉम, बीएससी में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने से छूट गये है, या जो छात्र पहले से आवेदन कर चुके हैं. वैसे छात्र मनचाहा कॉलेज का नाम एडिट आप्शन के द्वारा नया कॉलेज में नामांकन के लिए सुधार कर सकते हैं. प्रक्रिया के तहत तीसरा मेधा सूची के अनुसार डिग्री कोर्स में नामांकन होगा. ज्ञात हो की ख्वाजा शाहिद हुसैन एजुकेशनक सोसायटी के तहत ख्वाजा शाहिद हुसैन टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज निस्ता में डीएलएड, बीएड के साथ साथ बीसीए कोर्स एवं अल्हाज नईमुद्दीन शाहिदी डिग्री कॉलेज में बीए, बीकॉम में पहला सत्र 2024-28 से नामांकन के बाद सत्र 2025-29 में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो रही हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version