ऑपरेशन सिंदूर के जश्न के बीच बिहार में गूंजी किलकारी, परिजनों ने बच्ची का नाम रखा ‘सिंदूरी’

Operation Sindoor: भारत द्वारा पाकिस्तान पर किए गए ऐतिहासिक एयर स्ट्राइक ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दिन बिहार के कटिहार जिले में एक नवजात बच्ची ने जन्म लिया. इस ऐतिहासिक दिन को यादगार बनाने के लिए परिजनों ने उसे ‘सिंदूरी’ नाम दिया, जो अब देशभक्ति और शौर्य का प्रतीक बन गया है.

By Anshuman Parashar | May 8, 2025 11:33 AM
feature

Operation Sindoor: भारत की वायुसेना ने पाकिस्तान की सरहद पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दिया, उस दिन देशभर में जश्न का माहौल था. लेकिन बिहार के कटिहार जिले के कुर्सेला प्रखंड में यह दिन सिर्फ एक सैन्य विजय नहीं, एक पारिवारिक सौभाग्य बन गया. संतोष मंडल और राखी कुमारी के घर बेटी ने जन्म लिया और इस ऐतिहासिक दिन को हमेशा के लिए यादगार बनाने के लिए उसका नाम रखा गया ‘सिंदूरी’.

नाम में बसी है वीरता की छाया

परिवार के मुखिया संतोष मंडल कहते हैं, “हमने ऑपरेशन सिंदूर की खबर टीवी पर देखी और उसी दिन बेटी ने जन्म लिया. तभी तय कर लिया कि इस दिन को हमेशा जीवित रखने के लिए हम अपनी बेटी को ही इस साहसिक पल का प्रतीक बनाएंगे.”

बेटी की मां राखी कुमारी का कहना है, “हर मां चाहती है कि उसकी संतान खास हो. मेरी बेटी उस दिन पैदा हुई जब भारत ने आतंक के खिलाफ खामोशी तोड़ दी. वह सिर्फ मेरी संतान नहीं, पूरे देश की उम्मीद है.”

बिहार की गलियों से निकली देशभक्ति की नई परिभाषा

अब ‘सिंदूरी’ सिर्फ एक नाम नहीं, उस भावना का प्रतीक बन चुकी है जो हर भारतीय के दिल में धड़क रही है. सोशल मीडिया पर यह कहानी वायरल हो रही है. कोई इसे ‘नवभारत की संतान’ कह रहा है तो कोई ‘वीरता की विरासत’.

Also Read: बिना नंबर प्लेट की काली थार और विदेशी हथियारों का जखीरा! पुलिस ने बड़ी साजिश का ऐसे किया खुलासा

कटिहार की इस कहानी ने दिखा दिया कि देशभक्ति अब सिर्फ नारों तक सीमित नहीं रही. अब लोग अपने बच्चों के नाम से लेकर जीवनशैली तक में राष्ट्र प्रेम को समर्पित कर रहे हैं. पोस्टर बन रहे हैं, कविताएं लिखी जा रही हैं, और अब बच्चियों के नामों में झलकने लगी है भारत की वीरता. सिंदूरी अब सिर्फ एक बच्ची नहीं, बिहार के गर्व और देश की शौर्यगाथा का नाम बन चुकी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version