आबादपुर. आबादपुर के शिवानंदपुर पंचायत स्थित मध्य विद्यालय मथुरापुर में पहली व दूसरी कक्षा के बच्चों की मौखिक परीक्षा ली गयी. विद्यालय के प्रधानाध्यापक नकिब अहमद ने बताया कि प्रथम वर्ग के 92 तथा द्वितीय वर्ग के 81 छात्र-छात्राओं की वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा मौखिक रूप में ली गयी. शिक्षक-शिक्षिकाओं कुमारी रेखा साहा, गजाला परवीन, अफसरी खातून, नुजहत बानू, मेहजबी खातून, रुना लैला, आशा कुमारी, जेबा खानम, नौशाद आलम, संतोष कुमार ने इसमें मुख्य रूप से योगदान दिया है.
संबंधित खबर
और खबरें

