– पुष्पा देवी बनी वार्ड सदस्य पद डंडखोरा डंडखोरा ग्राम कचहरी के सरपंच व भमरैली पंचायत के वार्ड 10 के वार्ड सदस्य पद के लिए हुए उपचुनाव का परिणाम आ गया. शुक्रवार को बीआरसी भवन में कड़ी सुरक्षा में मतगणना हुई. डंडखोरा ग्राम कचहरी के सरपंच पद के लिए पूर्व सरपंच स्व पटवारी बेसरा के पुत्र जीतू बेसरा ने 3107 मत प्राप्त कर जीत हासिल की.उनके प्रतिद्वंद्वी तल्लु सोरेन को 607 मत मिले. जीतू के 2500 वोटों के अंतर से जीत पर क्षेत्र में उत्साह की लहर पैदा कर दी है. दूसरी तरफ भमरैली पंचायत के वार्ड संख्या 10 के वार्ड सदस्य पद के लिए पुष्पा देवी ने 342 मतों के साथ जीत दर्ज की है. जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी जगिया देवी को 145 मतों से संतोष करना पड़ा. मतगणना के बाद निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी शुभम प्रकाश विजेता प्रत्याशी को जीत का प्रमाणपत्र दिया. राजस्व अधिकारी चंदन कुमार, कल्याण पदाधिकारी संजीत कुमार आदि मौजूद थे. नवनिर्वाचित सरपंच जीतू बेसरा के समर्थकों ने अबीर-गुलाल लगाकर और उत्साह के साथ जश्न मनाया. इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य भयो बेसरा, प्रभारी सरपंच कमल विश्वास, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सूरज विश्वास, पूर्व समिति सदस्य लक्ष्मी रजक, समाजसेवी संजय गुप्ता, अशोक कुमार, प्रकाश झा, राजकुमार चौधरी, उत्तम कुमार, संजय बेसरा, विक्रम मंडल, वार्ड सदस्य भीम बासकी, पंच गरीब लाल, जीतन पासवान, मुखिया प्रतिनिधि राजन सोरेन, सोनू चौधरी, फखरुद्दीन, लॉरेंस बेसरा, मनोज बेसरा, भगवान बेसरा, अर्जुन बेसरा, हीरो हांसदा, तालु, प्रेमचंद, चंदन सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने जीतू को बधाई देते हुए जश्न मनाया.
संबंधित खबर
और खबरें