दोपहर व शाम में हवा के साथ हुई बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से मिली राहत

दोपहर व शाम में हवा के साथ हुई बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से मिली राहत

By RAJKISHOR K | July 13, 2025 7:52 PM
feature

कटिहार लंबे समय से तेज धूप व उमस भरी गर्मी से बेहाल लोगों को रविवार की दोपहर में तेज हवा के साथ हुई बारिश से गर्मी से काफी हद तक राहत प्रदान की है. शाम में भी बारिश होने से मौसम सुहाना बना रहा. करीब एक माह से बारिश नहीं होने से लोग काफी परेशान हो रहे थे. खेती किसानी पर भी इसका असर पड़ रहा था. हालांकि मूसलाधार बारिश नहीं होने से किसान अब भी चिंतित है. किसानों का कहना है कि धान की फसल की रोपाई के लिए मूसलाधार बारिश की आवश्यकता है. रिमझिम बारिश से रोपाई संभव नहीं है. लेकिन मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले तीन चार दिनों में बारिश अच्छी होगी. तापामन में गिरावट दर्ज की जायेगी. जिससे लोगों को गर्मी से काफर हद तक राहत मिल जायेगी. बारिश होने से शहर की सड़कें कीचड़ मय हो गयी. जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी उठानी पड़ी. शहर के कई वार्डों में नाला व सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है. वैसे जगहों पर रहने वाले लोगों को बारिश के बाद घर से निकलना मुश्किल हो गया था. रविवार को जिले का अधिकतम तापमान 34 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रेकार्ड किया गया. मौसम विभाग का अनुमान है कि सोमवार से तापमान में दो से तीन डिग्री तक गिरावट आयेगी. तापमान में गिरावट से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version