बिजली की लो वोल्टेज से चकला गांव के लोग परेशान

बिजली की लो वोल्टेज से चकला गांव के लोग परेशान

By RAJKISHOR K | July 12, 2025 7:55 PM
feature

कोढ़ा बिजली आपूर्ति की बदहाल स्थिति से कोढ़ा प्रखंड के चंदवा पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 9 स्थित चकला गांव के निवासी बेहद परेशान हैं. गांव में लगभग 500 घरों के लिए मात्र एक 63 केवी का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है. क्षमता से कई गुना अधिक लोड झेलने को मजबूर है. परिणामस्वरूप लो वोल्टेज की गंभीर समस्या बनी हुई है. भीषण गर्मी में ग्रामीणों को बुनियादी सुविधाएं भी नहीं मिल पा रही हैं. पंचायत के मुखिया फारूक आजम ने बताया कि ग्रामीण समय पर बिजली बिल जमा करते हैं. इसके बावजूद बिजली की सप्लाई नाम मात्र की होती है. कहा- इतनी कम वोल्टेज रहती है कि पंखा तक नहीं चल पाता. रात होते ही पूरा गांव अंधेरे में डूब जाता है. ग्रामीणों ने इस गंभीर समस्या को लेकर कई बार बिजली विभाग, जिला प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से शिकायत की है. लेकिन अब तक न कोई समाधान निकला, न ही कोई ठोस कार्रवाई की गई है. ग्रामीणों का कहना है कि सरकार द्वारा हर घर बिजली का नारा केवल कागजों में सीमित रह गया है. लोगों की मांग कि है कि गांव में अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाया जाय. ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाई जाय. बिजली सप्लाई की नियमित निगरानी हो. इस मामले में सरकार और बिजली विभाग की चुप्पी पर सवाल उठ रहे हैं. चकला गांव के निवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ, तो वे सड़क पर उतरकर आंदोलन करने को मजबूर होंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version