पीएफ राशि गबन, सफाईकर्मियों ने नपं कार्यालय में फेंकी गंदगी, प्रदर्शन

पीएफ राशि गबन, सफाईकर्मियों ने नपं कार्यालय में फेंकी गंदगी, प्रदर्शन

By RAJKISHOR K | August 2, 2025 7:48 PM
an image

बरारी नगर पंचायत बरारी में ग्यारह दिनों से पीएफ को लेकर सफाई कर्मियों ने सफाई कार्य को बंद कर विरोध प्रदर्शन करते आ रहे है. नपं के ग्यारह वार्डों में तैनात सभी सफाई कर्मियों का पीएफ गबन का मामला को लेकर सफाई कर्मी लगातार आन्दोलन करते आ रहे है. सफाई कर्मी महिला, पुरुष सभी ने शनिवार को नपं कार्यालय में डस्टबीन में मैला ले जाकर कार्यालय के समक्ष फेंककर जमकर प्रदर्शन किया. सफाई कर्मियों ने बताया कि जब से पदस्थापन हुआ है. पीएफ की राशि का कोई लेखा जोखा नहीं दिया जा रहा है. हमलोगों की मेहनत की कमाई को लूटकर खाने का जो साजिस हो उसे हम सभी कभी कामयाब नहीं होने देंगे. बताया कि विधायक के पास गये तो वहां नपं के अधिकारी ने दो साल पीएफ देने का कहा. लेकिन जब शनिवार को कार्यालय पहुंचे वहां कार्यपालक एवं लेखा पाल विशाल से पीएफ को लेकर बात की तो कहा कि छह माह का पीएफ लेना है तो लो, नहीं तो यहां से जाओं. नहीं मिलेगा जो करना है करो. कार्यालय के अन्दर भी जाने नहीं दिया जाता है. कई तरह से भेदभाव किया जा रहा है. नपं के निर्वाचित जनप्रतिनिधि कुछ नहीं बोलते. सफाई कर्मियों ने आरोप लगाया कि पीएफ की राशि का भुगतान होने तक हड़ताल जारी रहेगा. सफाई कर्मी ने जमकर नारेबाजी की. गंदगी फेंककर कार्यालय के आगे प्रदर्शन किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version