महादेव मंदिर परिसार में किया गया पौधरोपण

महादेव मंदिर परिसार में किया गया पौधरोपण

By RAJKISHOR K | July 24, 2025 6:22 PM
an image

कोढ़ा प्रखंड के चंदवा पंचायत के वार्ड नंबर सात स्थित महादेव मंदिर परिसर से गुरु भाई-बहनों ने शिव शिष्य हरीन्द्रानंद फाउंडेशन के तत्वाधान में पौधरोपण किया. अतिथि के रूप में वार्ड सदस्य संतोष कुमार शामिल हुए. मंदिर प्रांगण से पौधरोपण की शुरुआत की गयी. प्रभातफेरी एवं पौधरोपण कार्यक्रम में शामिल शिव शिष्यों ने दीदी नीलम आनंद के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया. महादेव मंदिर प्रांगण में पौधरोपण करने के पश्चात प्रभातफेरी संपूर्ण वार्ड का भ्रमण करते हुए महादेव मंदिर तक गयी. जहां आम, लीची, कटहल, बेल, अमरूद आदि के फलदार पौधे लगाए गये. कार्यक्रम को लेकर पंचायत के मुखिया फारूक आजम ने कहा पौधरोपण प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version