गड्ढे में तब्दील सड़क पर धान रोपनी कर जताया आक्रोश

गड्ढे में तब्दील सड़क पर धान रोपनी कर जताया आक्रोश

By RAJKISHOR K | August 5, 2025 7:39 PM
an image

डंडखोरा जिला मुख्यालय के कल्याण चौक से डंडखोरा होते हुए कंधरपेली कदवा जाने वाली ध्वस्त सड़क को लेकर मंगलवार को लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. लोगों ने डंडखोरा, दुर्गास्थान, भट्टाबाड़ी, मुस्लिम टोला सहित कई गांवों के लोग बीच सड़क पर धान रोपनी कर अनोखे तरीके से आक्रोश जताया. उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुर्गास्थान के समीप ग्रामीणों ने सड़क पर धान रोपनी कर प्रशासन व जनप्रतिनिधियों के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली. लोगों ने कहा, सड़क के किनारे उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय है. पहली से 12 वीं कक्षा तक पढ़ाई होती है. इस विद्यालय में दो दर्जन से अधिक गांव के 900 से अधिक छात्र छात्राएं नामांकित है. इन छात्र-छात्राओं को सड़क पर हुए गड्ढे से होकर ही स्कूल आना जाना पड़ता है. पूजा-त्योहार का समय आ रहा है. ऐसे में अगर दो तीन दिन में सड़क दुरुस्त करने की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई तो सड़क जाम किया जायेगा. ग्रामीण से संजय गुप्ता ने कहा कि यह सड़क दो प्रखंड एवं कटिहार जिला मुख्यालय को जोड़ती है. सबसे अधिक परेशानी महिला डिलीवरी के समय होती है. रात्रि में कोई सवारी जाने को तैयारी नहीं होता है. काफी समस्या का सामना करना पड़ता है. कभी-कभी महिला की डिलीवरी तो रास्ते में भी हो जाती है जबकि, आये दिन सड़क के ध्वस्त हो जाने की वजह से दुर्घटना होती रहती है. गयानंद यादव ने कहा कि स्थानीय कदवा व डंडखोरा के सीएचसी से महिलाओं व अन्य गंभीर मरीजों को कटिहार रेफर किया जाता है. वहां ले जाने व कटिहार से लाने में परेशानी होती है. सड़क की जर्जर स्थिति के सुधार को लेकर कोई पहल नहीं हो रही है. जबकि जन प्रतिनिधियों व अधिकारियों का आना जाना लगा रहता है. स्थानीय महिला प्रिया देवी सहित कई महिलाओं ने कहा कि कंधरपेली-डंडखोरा होते हुए कटिहार मुख्यालय की ओर जाने वाले सड़क के गड्ढे में तब्दील होने से लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सड़क से गुजारना टेढ़ी खीर है. इस सड़क से सही सलामत अपने गंतव्य को पहुंच जाना कोई बड़ा जंग जितने के बराबर है. स्थानीय निवासी संजय गुप्ता, परमानंद मंडल, बिपिन कुमार, तापस कुमार, विकास कुमार, कुमार आनंद, सिकंदर कुमार, अभिषेक कुमार, विष्णु कुमार, महेश कुमार, विकास कुमार, दीपक कुमार, विक्रम कुमार मंडल, गयानंद यादय, प्रिया देवी, पूनम देवी, सुमित्रा देवी, ललिता देवी, सौफनी देवी सहित कई ग्रामीण मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version