कटिहार एसपी के निर्देश पर समकालीन अभियान के तहत जिला पुलिस ने शुक्रवार को छापेमारी अभियान चलाकर कुल 113 लोगों को गिरफ्तार किया. एसपी शिखर चौधरी के निर्देश पर जिला अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अंचल पुलिस निरीक्षक, थानाध्यक्ष, ओपी अध्यक्ष ने विशेष छापेमारी अभियान चलाकर 113 अभियुक्तों की गिरफ्तार किया है. जबकि कांड में गिरफ्तार अभियुक्त की संख्या 49 है. जमानतीय वारंट में 64 लोगों को पुलिस ने पकड़ा है. एनटीपीसी एक्ट के तहत पांच आरोपित एवं आर्म्स एक्ट के मामले में एक आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. शराब के मामले में पुलिस की कार्रवाई में 33 लोगों को गिरफ्तार कर 2.625 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है. मोटर एक्ट उल्लंघन, ट्रैफिक नियम उल्लंघन को लेकर जिला पुलिस से लेकर ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाकर जबकि वाहन चेकिंग में अभियान में 8.14 लाख रुपया जुर्माना वसूला है.
संबंधित खबर
और खबरें