पुलिस ने छापेमारी में 44 आरोपितों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने छापेमारी में 44 आरोपितों को किया गिरफ्तार

By RAJKISHOR K | July 19, 2025 7:16 PM

कटिहार एसपी के निर्देश पर जिला पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में जिला पुलिस ने शुक्रवार की रात छापेमारी कर कुल 44 लोगों को गिरफ्तार किया है. एसपी शिखर चौधरी के निर्देश पर जिला अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अंचल पुलिस निरीक्षक, थानाध्यक्ष ओपी अध्यक्ष ने संपूर्ण जिले में बुधवार को विशेष छापेमारी अभियान चलाया. इस अभियान में हत्या के प्रयास मामले में तीन, दुष्कर्म एवं पोक्सो एक्ट में एक गिरफ्तार, एनडीपीसी एक्ट के कांड में एक आरोपित को गिरफ्तार किया है. अजमानतीय वारंट के मामले में 16 लोग व जमानतीय वारंट में सात लोगों को पुलिस ने पकड़ा. कांडों में 21 लोगों को गिरफ्तार किया है. जबकि शराब के मामले में पुलिस की कार्रवाई में 12 लोगों को गिरफ्तार कर 193 लीटर देसी शराब बरामद किया गया है. वाहन चेकिंग में 136000 रुपया जुर्माना वसूला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article