फलका पोठिया पुलिस ने दो अलग- अलग स्थानों से दो वारंटी को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में कटिहार भेज दिया. पोठिया थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने बताया कि पप्पू दास ग्राम विषनीचक चांदपुर व राजेश मंडल ग्राम पोठिया पर एनबीडब्लू के वारंटी थे. जिसे गुप्त सूचना के आधार पर वारंटी पप्पू दास ग्राम विषनीचक चांदपुर व राजेश मंडल ग्राम पोठिया को गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों वारंटी के विरुद्ध कागजी कार्रवाई के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें