कोढ़ा मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कटिहार के न्यायालय में लंबित सीए नं 510/13 एवं वांरंट प्रक्रिया संख्या 611/25/वीओ के अंतर्गत आरोपित बीबी नूरानी निशा उर्फ सूरिया, पति सैयद नईमुद्दीन, मुसापुर टिनटोपारा, थाना कोढ़ा निवासी के घर पर इश्तेहार पुलिस ने चस्पाया. पुलिस सूत्रों के अनुसार, यदि निर्धारित अवधि में आरोपित न्यायालय के समक्ष उपस्थित नहीं होती हैं, तो न्यायालय द्वारा आगे कुर्की की प्रक्रिया भी अपनाई जा सकती है.
संबंधित खबर
और खबरें