पुलिस ने रेलवे लाइन के निकट से अज्ञात शव किया बरामद

पुलिस ने रेलवे लाइन के निकट से अज्ञात शव किया बरामद

By Prabhat Khabar News Desk | January 15, 2025 7:10 PM
an image

कटिहार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रघुनीचक गांव के पास रेलवे पटरी के किनारे बुधवार की सुबह अज्ञात युवक के शव के मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. मुफस्सिल एवं मनसाही थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जांच करने में जुट गयी. शव को देखने के बाद ऐसा प्रतीत हो रहा था कि किसी ने उनकी हत्या कर शव को यहां फेंक दिया और इसे रेलवे से कट कर आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया गया है. शव के बगल में एक बोरी भी बरामद हुई है. हालांकि घटना को लेकर लोग जितनी मुंह उतनी बातें लोग कर रहे हैं. पुलिस ने शव की पहचान करने को लेकर उनका फोटो विभिन्न थाने को भेजी है. लोगों से भी मदद मांगी गयी है. घटना को लेकर पुलिस की जांच शुरू कर दी गयी है. खबर लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो सकीं थी. मुफस्सिल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version