– पॉलीक्लिनिक में विशेषज्ञ चिकित्सक मरीजों को देंगे सेवा कटिहार शहरी क्षेत्र में चल रहे स्वास्थ्य केंद्र में बहुत जल्द स्वास्थ्य केंद्र में ही पॉलीक्लिनिक खोलने की तैयारी राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा रही है. पॉलीक्लिनिक एजेंसी के द्वारा पीपीपी मोड पर यह संचालित होगा. नेशनल शहरी हेल्थ मिशन के तहत पूरे बिहार में 51 पॉलीक्लिनिक खोलने की तैयारी है. जिसमें कटिहार के शहरी क्षेत्र के दो स्वास्थ्य केंद्र सेंटर में पॉलीक्लिनिक खुलेंगे. पॉलीक्लिनिक के माध्यम से स्पेशलिस्ट डॉक्टर की सुविधा आने वाले मरीजों को मिलेगी. संचालन किसी एजेंसी के द्वारा किया जायेगा. इसके माध्यम से पोलिक्लीनिक में स्पेशलिस्ट डॉक्टर मरीज का इलाज करेंगे. यदि मरीज की स्थिति गंभीर हुई तो उन्हें हायर सेंटर रेफर किया जायेगा. बता दें कि अभी शहरी क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्र में मरीज का उपचार किया जाता है. कटिहार के शहरी क्षेत्र में चल रहे चार स्वास्थ्य केंद्रों में दो स्वास्थ्य केंद्रों पर पॉलीक्लिनिक खोलने की तैयारी है. यह क्लीनिक शहरी स्वास्थ्य केंद्र के डीएस कॉलेज समीप रामनगर तथा शरीफगंज में खोलने की तैयारी है. अभी स्वास्थ्य केंद्र में स्पेशलिस्ट डॉक्टर की सेवा मरीजों को नहीं मिलती है. मरीजों को सदर अस्पताल इलाज के लिए पहुंचना पड़ता है. हालांकि स्थानीय स्तर पर छोटी-मोटी बीमारी बुखार, सर्दी, खासी जुकाम आदि का लाभ स्वास्थ्य केंद्र में मिल जाता है. लेकिन गंभीर बीमारी को लेकर स्पेशलिस्ट डॉक्टर की तैनाती नहीं है. मरीज को बेहतर स्वास्थ्य लाभ मिल सके राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से फिलहाल अभी पूरे बिहार में 51 पॉलीक्लिनिक खोलने की तैयारी में है. जिसमें कटिहार के दो शहरी स्वास्थ्य केंद्र शामिल है. पीपीपी मोड पर संचालित को लेकर राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से एजेंसी का भी चयन कर लिया गया है. एग्रीमेंट भी पूरी हो गई है. बहुत जल्द अब शहरी स्वास्थ्य केंद्र में पॉलीक्लिनिक का संचालन शुरू कर दिया जायेगा. जहां मरीजों को स्पेशलिस्ट डॉक्टर का सेवा लाभ मिलेगा.
संबंधित खबर
और खबरें