मॉक ड्रिल: कटिहार शहरी क्षेत्र में शाम 7.00 से 7.10 बजे तक पावर ब्लैक आउट
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने घोषणा की है कि बुधवार को देशभर कटिहार सहित 244 चिन्हित जिलों में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल करायी जायेगी.
By MD. TAZIM | May 6, 2025 7:08 PM
नागरिक सुरक्षा को लेकर होगी मॉक ड्रिल: डीएम
कटिहार. पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच केंद्र सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने घोषणा की है कि बुधवार को देशभर कटिहार सहित 244 चिन्हित जिलों में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल करायी जायेगी. इसका मकसद नागरिकों को संभावित युद्ध या आपदा जैसी स्थिति से निपटने के प्रति जागरूक करना है. केंद्रीय गृह मंत्रालय के दिशानिर्देश के आलोक में मॉक ड्रिल को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. समाहरणालय स्थित एनआईसी सभागार में मंगलवार को जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों की जिला स्तरीय पदाधिकारी के साथ एक आपात बैठक आयोजित की गयी तथा केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से प्राप्त दिशा निर्देशों पर चर्चा किया गया. यह तय किया गया कि बुधवार की शाम 7:00 से लेकर 7:10 बजे तक पावर ब्लैकआउट रहेगा. सायरन बजते ही सभी जगह से पावर कट कर दिया जायेगा. डीएम ने विभिन्न विभाग के जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ मॉक ड्रिल को लेकर विचार विमर्श किया. साथ ही रेलवे, बीएसएनएल, पोस्ट ऑफिस सहित विभिन्न सार्वजनिक उपक्रम के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए डीएम ने मॉक ड्रिल को लेकर चर्चा की. बैठक के बाद डीएम ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के दिशा निर्देश के आलोक में बुधवार को मॉक ड्रिल कराया जायेगा. यह मॉक ड्रिल नागरिक सुरक्षा की दृष्टिकोण से कराया जायेगा. ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी नागरिक सजग व जागरूकता का परिचय देते हुए अपने को सुरक्षित रखें. उन्होंने कहा कि पावर मॉक ड्रिल जिला मुख्यालय यानी कटिहार शहरी क्षेत्र में होगा. एक सवाल के जवाब में डीएम ने कहा कि कटिहार रेलवे स्टेशन काफी महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील स्टेशन है. यहां विशेष रूप से ध्यान रखा जायेगा. उन्होंने कहा कि यह मॉक ड्रिल है. इसलिए किसी को पैनिक होने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि सभी सरकारी कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारी इस पूरे अभियान में पूरी तत्परता के साथ सहयोग कर रहे है. इसमें आम लोगों का भी सहयोग अपेक्षित है. उन्होंने कहा कि बुधवार की शाम 7:00 से 7:10 तक शहरी क्षेत्र के हर घर में लाइट ऑफ रहेगी. लाइट जलाने के लिए इनवर्टर एवं अन्य साधनों का उपयोग नहीं किया जायेगा. यहां तक की मोबाइल की लाइट को भी नहीं जलाना है. सायरन बजते ही जो जहां है. वहीं रहेंगे. वाहनों की लाइट भी 10 मिनट के लिए ऑफ रहेगी. एक सवाल के जवाब में डीएम ने कहा कि आपात स्थिति वाली जगह पर सभी कार्य का संचालन होगा. मसलन सदर अस्पताल में मरीज का आम दिनों की तरह ही ध्यान रखा जायेगा. यह मॉक ड्रिल मात्र 10 मिनट का है. इसलिए सभी लोगों से सहयोग की अपेक्षा है.
आम लोगों का सहयोग जरूरी: एसपी
सायरन बजने पर क्या करें
मॉक ड्रिल में कौन-कौन होगा शामिल
जिला प्रशासन, पुलिस, होम गार्ड्स, सिविल डिफेंस वार्डन, स्कूल-कॉलेज के छात्र, एनसीसी, एनएसएस और नेहरू युवा केन्द्र के सदस्य, स्थानीय लोग और स्वयंसेवक संगठन आदि मॉक ड्रिल में शामिल होंगे. जानकारी के मुताबिक सायरन सिस्टम प्रशासनिक कार्यालयों, फायर स्टेशनों, पुलिस मुख्यालय, बाजारों, भीड़भाड़ वाली जगहों और सैन्य ठिकानों पर स्थापित किए जाएंगे. ये सायरन दो से पांच किलोमीटर की दूरी तक 120-140 डेसिबल की तीव्रता से सुने जा सकेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .