पति ने स्वास्थ्य कर्मियों पर लगाये गंभीर आरोप प्रतिनिधि, कटिहार. सदर अस्पताल में लापरवाही का एक और मामला सामने आया है. मामला सोमवार की रात की है. हफला से आयी एक प्रसूता की डिलीवरी अस्पताल परिसर में एंबुलेंस में ही हो गयी. प्रसूता के पति आनंद कुमार दास रात 10 बजे अपनी पत्नी को प्रसव पीड़ा होने पर सदर अस्पताल लेकर पहुंचे थे. उनका आरोप है कि वे सुबह में ही अपनी पत्नी को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे थे, लेकिन डिलीवरी का समय पूरा होने के बाद भी उन्हें अस्पताल में इतना चक्कर लगवाया गया कि वे अपनी पत्नी को लेकर घर वापस लौट गये. वे एक पांव से दिव्यांग हैं. रात को जब पत्नी को प्रसव पीड़ा हुई, तो 102 एम्बुलेंस की सेवा ली. इसके बाद एंबुलेंस से पत्नी के साथ अस्पताल पहुंची. लेकिन समय नहीं मिल पाया कि वे अपनी पत्नी को डिलीवरी कक्ष तक ले जाते, और एंबुलेंस में ही पत्नी की डिलीवरी हो गयी. पत्नी ने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया. पति का आरोप है कि बच्ची के जन्म लेने के बाद भी कोई भी नर्स हो या डॉक्टर देखने तक नहीं पहुंचे. डिलीवरी कक्ष से ममता को भेज दिया गया. ममता ने ही बच्चे की नाभी काटी और उन्हें फिर नर्स के पास ले गयी. पति आनंद कुमार दास ने आरोप लगाया कि यदि सुबह मुझे दिव्यांग से अस्पताल का चक्कर नहीं लगवाया जाता, तो इस तरह की नौबत नहीं आती.
संबंधित खबर
और खबरें