
बरारी प्रखंड के माता मुखौ कौर सम्पतो कौर ट्रस्ट गुरुद्वारा भंडारतल में खालसा पंथ के पंचम पातशाही श्री गुरूअरजन देवजी महाराज की 419वां महान शहीदी गुरूपर्व पर आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम में मध्य दिन विशाल शोभायात्रा निकाली. सर्वप्रथम आगे बैंड बाजा गुरुवाणी की धुन के साथ पीछे सड़क पर पानी का छिड़काव करता टैंकर, झाड़ू लिए सिख महिलाएं सड़क की सफाई करती, पांच प्यारो केशरिया वस्त्र धारण किये हाथ में नंगी तलवार नंगे पांव गुरुग्रंथ साहिब की सुरक्षा में बढ़ते रहे. श्रीगुरुग्रंथ साहिब जी महाराज की सजी सवारी के साथ संगत एवं स्त्रीसतसंग सभा ने शब्द गायन करते बढ़ते रही. बाहर से आये कलाकार ने गुरुवाणी का गायन करते हुए गुरुद्वारा से निकलकर कालीस्थान नयाटोला, संथाली टोला, भंडारतल गांव का भ्रमण करते हुए गुरुद्वारा में देर संध्या अरदास कर समापन हुआ. रात्री में कवि दरबार, दरबार साहिक अमृतसर के हजुरी राज्ञी जत्था, तख्त हरिमंदर जी पटना साहिब के हजुरी राज्ञी जत्था द्वारा महान शहीदी गुरूपर्व पर अमृत वाणी का श्रवण कराया. पंजों प्यारो में भाई जोगेन्दर सिंह, भाई सत्यदेव सिंह, भाई प्रदीप सिंह, भाई शंभु सिंह, भाई जसवीर सिंह व भाई मलकीर सिंह ने सेवा दी. शोभायात्रा नगर कीर्तन नगर भ्रमण के दौरान बरारी थाना के अधिकारी दलबल सुरक्षा में लगे रहे. गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान अमरजीत सिंह, सचिव जसवीर सिंह ने बताया कि तीन दिवसीय कार्यक्रम के अंतिम दिन शुक्रवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश, डिप्टी सीएम, सांसद, विधायक सहित गणमाण्य की शरीक होने की सूचना है. गुरूपर्व में सर्व साध संगत प्रबंधक कमेटी, स्त्री सतसंग सभा, गुरूपर्व कमेटी, खालसा युवादल पूरी सतर्कता के साथ गुरुपर्व को सफल बनाने में जुटे हुए हैं. जो बोले सो निहाल के जयघोष से क्षेत्र गूंजता रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है