जय श्री राम, जय हनुमान के जयकारे के साथ निकाली शोभायात्रा
रामनवमी के उपलक्ष्य में रामनवमी शोभा यात्रा समिति बारसोई की ओर से रविवार को भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी.
By MD. TAZIM | April 6, 2025 11:44 PM
बारसोई. रामनवमी के उपलक्ष्य में रामनवमी शोभा यात्रा समिति बारसोई की ओर से रविवार को भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी. पांच किलोमीटर लंबी इस शोभायात्रा में हजारों की संख्या में राम भक्तों ने हिस्सा लिया. शोभायात्रा में श्री राम चंद्र भगवान, माता सीता, लक्ष्मण, भक्त हनुमान की झांकी भी प्रस्तुत की गयी. सभी राम भक्त जय श्री राम, जय हनुमान के जयकारे के साथ हाथ में भगवा ध्वज लिए शोभायात्रा में शामिल हुए. शोभायात्रा में सभी राजनीतिक दलों के नेता, कार्यकर्ता, सामाजिक कार्यकर्ता, पंचायत प्रतिनिधि, महिला, पुरुष, बच्चों के साथ बुजुर्गों ने भी हिस्सा लिया. राम नवमी शोभायात्रा के दौरान जगह-जगह समाजसेवी श्रद्धालु रामभक्तों के द्वारा ठंडा पानी एवं शरबत की भी व्यवस्था की थी. शहीद शुभम सिंह चौक पर पूर्व सांसद डॉ दुलाल चंद्र गोस्वामी भी शोभायात्रा में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. रामनवमी शोभायात्रा समिति बारसोई के अध्यक्ष राजेश पासवान, उपाध्यक्ष अभिषेक साह, सचिव आनंद गुप्ता, कोषाध्यक्ष सागर साह, सदस्यों में आनंदी अग्रवाल, विवेक भगत, मुन्ना दास, बलराम साह, सनातन दास, सूरज महलदार, सुमित साह, रामभोला, दिवाकर कुमार, आयुष दास, कुणाल यादव, सूरज साह, मनीष सिंह, राजवीर सिंह, अमर यादव, संजय यादव, रोहन महतो, संतोष मालाकार आदि के सहयोग से शोभायात्रा सफलतापूर्वक संपन्न हुई.
मस्जिद के पास एक दूसरे का हाथ पकड़कर खड़े रहे राम भक्त
बरारी में भगवान राम की निकाली झांकी, प्रशासन रहा चौकस
श्रद्धालुओं ने आस्था भक्ति से ध्वजारोहण कर की रामनवमी पूजा
कुरसेला. रामनवमी का त्योहार आस्था भक्ति भाव से मनाया गया. दुर्गा मंदिर के साथ महाबीर मंदिरों में पूजा के लिए सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ बनी रही. महावीर मंदिरों व वृक्षों के देव स्थलों पर श्रद्धालुओं ने महावीर ध्वजारोहण कर पूजा-अर्चना किया. हर तरफ लहराते रामनामी ध्वजा से माहौल भक्तिमय बना रहा. रामनवमी पर अनेकों जगह के महावीर मंदिरों में अखंड रामधुन संकीर्तन और रामायण पाठ से श्रद्धालु भक्ति भाव के प्रवाह में विभोर बने रहे. नया चौक स्थित सार्वजनिक महावीर मंदिर में नवमी तिथि पर सामूहिक रूप से हवन में आहुति दी गयी. नवमी तिथि पर मंदिर समिति की ओर से भंडारा महाप्रसाद का वितरण किया गया.
शांतिपूर्ण माहौल में मनाया गया त्योहार
बलिया बेलौन. रामनवमी का पर्व रविवार को शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो गया. बाबा गोरखनाथ धाम में हनुमान जी की पूजा करने के बाद भक्तजनों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. भैलागंज में रामनवमी के मौके पर शोभा यात्रा निकाली गयी. श्रद्धालुओं ने अपने अपने घरों में भी रामनवमी का पर्व श्रद्धापूर्वक मनाया. भौनगर मुखिया सत्यनारायण यादव ने कहा कि रामनवमी शांति पूर्वक संपन्न हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .